Shayari , Urdu Shayari , sad Shayari , love Shayari , Hindi Shayari , कुछ अपने कुछ दुसरो के ख्याले

Shayari, Urdu Shayari ,   sad Shayari ,  love Shayari ,  Hindi Shayari

* कुछ अपने कुछ दुसरो के
ख्याले



 





 



 sad Shayari



* आज
हम हैं कल हमारी यादें होंगी कल जब हम ना होंगे तो हमारी बातें होंगी कभी फुर्सत
मिले तो पलटना जिंदगी के पाने कभी फुर्सत मिले तो पलटना जिंदगी के पन्ने थोड़ी ही
सही लेकिन आपके साथ कुछ तो हमारी यादें होंगे



 



* किसी
से पूछा कैसी कट रही है जिंदगी तुम्हारी देर से ही सही जवाब आया जिंदगी की बस इतनी
सी कहानी है होठों
  पर
मुस्कुराहट और जब अकेले हो तो आंखों में पानी है



 



 



* जिस
मोहब्बत में खोने का डर ना हो कि जिस मोहब्बत में खोने का डर ना हो वह मोहब्बत का
रंग फीका है वैसे मोहब्बत का रंग फीका होना नहीं चाहिए लहू और मोहब्बत का रंग फीका
हो नहीं सकता और मैं उनसे
 



 



* खुदा
का काम था प्यार करना वो मां करने लगी खुदा का काम था परवरिश वह पिता करने लगा
खुदा का काम था बरकत वह मां-बाप करने लगे देखते ही देखते उसकी आंखों के सामने कोई
और खुद हो गया वह बहुत पछताया मायूस हुआ क्योंकि मां-बाप का किरदार बना के तथा
कथित भगवान खुद बेरोजगार हो गया



 



 



* हर
मोड़ पर मुकाम नहीं होता हर किसी को हर किसी से प्यार नहीं होता कुछ अच्छे काम किए
होंगे हमने क्योंकि आपसे बात करके लगता है कि आप जैसा हमसफर मिलन हर किसी के नसीब
में नहीं होता



 



 



* उदास
लम्हों की याद ना रखना मुश्किल वक्त में अपने आप को संभाले रखना किसी की जिंदगी की
मुस्कुराहट हो तुम बस यही सोच कर अपना ख्याल रखना
 



 



* जिंदगी
लहर थी आप साहिल हुए न जाने हम आपके कैसे काबिल हुए ना भूल पाएंगे उस हसी लम्हे के
एहसास को जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए



 



* रिश्ता
ऐसा हो जिस पर नाज हो कल जितना भरोसा था उतना आज हो रिश्ता सिर्फ वह नहीं जो गम या
खुशी में साथ दे रिश्ता वो होना चाहिए जो अपनेपन का एहसास दे



 




* इकलौता
गबाह हूं मैं अपनी कहानी का कहां-कहां से बिकर और कब-कब टूटा हूं मैं



 



* उनकी
मुस्कुराहट देखकर हम होश गवा बैठे जब हम होश में आने वाले थे वो फिर से मुस्कुरा
बैठे



 

दिल छू जाने वाली टॉप शायरी, top shayari, याद शायरी, बेवफा शायरी



* आपके
बिना रहता हूं बेचैन बस आप ही मेरी जरूरत है आपके बिना रहता हूं बेचैन बस आप ही
मेरी जरूरत है
  बहम
इतना खूबसूरत नहीं होता वाकई में
  आप बहुत खूबसूरत है



 



* किसी
को सुनकर बुरा लगा तो किसी की सांस
 
अटक गई कि किसी को सुनकर बुरा लगा तो
किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ा अपनी अपनी पसंदीदा जरूरत की बात होती है साहब
क्योंकि प्यार लगाव हर किसी को हर किसी से नहीं होता और लगाव आपको हो भी जाए लेकिन
प्यार हर किसी को हर किसी से नहीं होता



 



* एक
शख्स को समझते समझते अपने आप को भूलने लगा हूं अपनी खुशियों को मार के वह खुश रहे
बस यही दुआ करने लगा



 



 



* सुकून
दुनिया की बहुत महंगी चीज है क्योंकि इसको पाने के लिए जिंदगी को अलविदा कहना
पड़ता है अगर कोई आपको सुकून महसूस करता है तो उसकी कद्र करो क्योंकि इस मतलबी
दुनिया में उस जैसा कोई और नहीं मिलेगा



 



* हमारा
सिंपल सा मानना है जनाब दास्तान सुना कर मजाक बने से कहीं गुना अच्छा है मुस्कुरा
के खामोश रह जाना



 



* की
खामोश दिल में कुछ जज्बात जागे जाद दिखा तने पहली बार तो तू कुछ ऐसा लगा की दुनिया
से छुपाड खातिर कुछ राज मिल गए खामोश जिंदगी ने कुछ अल्फाज मिल गए तने रख लो संभल
के और कीथे भी जाने कोना ना दूं कि कल तक था अनजान सा
  तू हमारे लिए पर  सच कहूं सु  लाडू इब तू मारी जान
बनगया



 



 



* कुछ
तो रहम करें ए जिंदगी थोडा सावर जाने दे तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे पहले पहला
वाला तो भर जाने दे
 



 



* किसी
ने क्या खूब कहा है छोटी सी जिंदगी है हंसकर जिया करो यह जिंदगी की बो मूवी है
जिसमें बेक बटन नहीं होती यहां पर पीछे सिर्फ याद आती हैं वक्त नहीं






 



* लोग
कहते हैं की रिश्ता आंखों का सही होता है एक साथ खुलती है एक साथ बंद होती है
लेकिन वह एक बात भूल गई कि अगर एक आंख को कोई दिक्कत हो जाए तो दूसरी को कोई फर्क
नहीं पड़ता रिश्ता तो वह होता है जैसे हाथ और आंख अगर हाथ पर कोई चोट लग जाए ना तो
आंसू आंख से निकलते हैं और फिर जिसके वजह से आंसू निकले हैं वही उनको साफ करता है
पहुंचता है रिश्ता यह होता ह



 



 




 



* जरूरी
नहीं किसी का कहना ही दुखः और दर्द दे कभी-कभी किसी का चुप रहना भी उतना ही दुखः
और दर्द देता है



 



*  ए
जिंदगी तूने यह क्या किया जहां से कोई रास्ता नहीं दिखता उस मोड पर लाकर छोड़ दिया
ए जिंदगी तूने यह क्या किया ना मैं ठहर सकू ना ही में बह सकू ऐसे मोड़ पर लाकर
छोड़ दिया ए जिंदगी तूने यह क्या किया दिल की बात ना कोई समझता है ना ही कोई समझना
चाहता है किसने किसको खो दिया किसने किसको पा लिया पता नहीं ए जिंदगी तूने यह क्या
किया मंजिल का तो पता है लेकिन रास्ता नहीं पता कहां से लेकर आई और कहां ला दिया ए
  जिंदगी तूने यह क्या
किया



 



*  एक
अधूरी सी बात है लेकिन कहना जरूरी है और सुन जब तक हमारी सांसे चाहिए तेरा रहना
जरूरी है



 



 



* क्या
आजमाएंगे लोग मुझे और मेरे सब्र को
 
हमने दूसरों की खुशियों के लिए मुस्कुरा
कर मनपसंद चीज को छोड़ा
  है



 



* होने
थे जितने खेल मुकद्दर के सारे हो गए हम टूटी नाम लेकर समंदर के हो गए खुशबू हमारे
हाथ को छूकर गुजर गई हम फूल सब बट कर पत्थर के हो गए



 



* जिंदगी
को तन्हा बिरने में रहने दो यह वफा की बातों को ख्यालों में रहने दो हकीकत में
आजमाने से टूट जाते हैं अक्सर दिल यह इश्क मोहब्बत दोस्ती की बातों को किताबों में
रहने दो



 



* जिंदगी
और तन्हाई की बातों को वीराने में रहने दो सच्ची बातों को दिल में ही रहने दो
हकीकत खाने से अक्सर टूट जाते हैं रिश्ते यहां अगर रिश्ता प्यार है तो बातों को
दिल में रहने दो



 



* वह
जैसा है जहां है कबूल है हमें वह कभी सही कहीं सही कभी सही कहीं सही



Post a Comment

और नया पुराने