Paytm इस्तेमाल कर ने बालो के लिया नई सूचना, Paytm पर Credit Card के उपयोग करने से हो सकता है नुकसान, ये गलतियां भूलकर भी न कर बरना हो सकता है बड़ा नुकसान

 

 अगर आप Paytm पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए अगर आप इन बातो का ध्यान नही रखते तो आपकी एक गलती भारी नुकसान की बजे बन सकती है। इसलिए आपको कुछ गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

 



Paytm Payment

भारत में Paytm पर UPI और RuPay का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। कैशलेस इकोनॉमी को पुश करने के लिए जून 2022 में RBI ने क्रेडिट कार्ड को UPI के साथ लिंक करने का ऑप्शन दिया था। QR Code स्कैन कर के आप किसी को भी सीधा क्रेडिट कार्ड से अपना पेमेंट कर सकते हैं। इससे यूजर की लाइफ (जिन्दगी) काफी आसान होती है। साथ ही फंड या (सेलरी) ट्रांसफर करना भी काफी आसान हो चुका है, लेकिन इसके भी अपने फायदे और नुकसान हैं जो हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं-

 

क्या होते हैं नुकसा  Credit Card के इस्तमाल से 

 


 इस तरह पेमिंत करने के कई नुकसान होते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इससे यूजर्स का फाइनेंशियल अनुशासन खराब होता है। यही वजह है कि आपको क्रेडिट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नही करना चाहिए। दरअसल क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने के बाद एक ही प्लेटफॉर्म से सारी पेमेंट की जा सकती है और इससे क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाता है।

इसका एक नुकसान ऐ भी है की  बिना वजह पेनाल्टी और ब्याज के रूप में अधिक पैसों देना और अगर आप  लिमिट से ऊपर खर्च करने देते है तो  बैंक आप पर पेनाल्टी लगा दे ती हैं तथा ज्यादा ब्याज भी वसूल करते हैं. 

 और इस का एक  नुकसान ऐ भी  है  क्रेडिट स्कोर के मामले में बुरा असर  आदर्श स्थिति में क्रेडिट लिमिट के 30 फीसदी के बराबर खर्च करना चाहिए. 1 लाख की लिमिट के मामले में यह 30 हजार 300 बैठता है. ज्यादा खर्च करने से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है




Credit Card फायदे-

Credit Card एक और फायदा

अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर आपको भुगतान करने के लिए 30 से 45 दिन तक का समय मिलता है. वहीं ही अगर आप ऑनलाइन भुगतान करते तो भी आपके खाते से पैसे तुरंत कट जाते. और आप भुगतान भी तभी कर सकते है जब आप के बैक खाते में पैसा होगा

इसका एक और फायदा

क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने के समय  30-45 दिन का जो वक्त मिलेगा, उतने दिनों तक आप  उन पैसों  को सेबिंग अकाउंट में रख सकते है और आप उन पर ब्याज पा सकते हे 

क्रेडिट कार्ड की मदद से UPI Payment करने के कई फायदे होते हैं। आमतौर पर ऐसी जगह पर इसका सबसे ज्यादा फायदा होता है जहां पर पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने की अनुमति नहीं होती है। उदाहरण के तौर पर सब्जी विक्रेता को क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट लेने  में काफी परेशानी होतो हे तो वो लोग UPI से पेमेंट लेना आसान होता है, लेकिन उसके पास QR Code होता है तो आप वहां पर भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ये लोगों की काफी मदद भी करता है।

 

कैसे करें बचाव-

 

UPI Apps में आपको Spending Limit Manage करने का भी ऑप्शन उपलब्ध होता है। आप इसकी मदद से अपने खर्चों पर नजर रख कर बचाव कर सकते हैं। साथ ही इस का इस्तमाल करने से आपका कोई भी भारी नुकसान नहीं होगा। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप क्रेडिट कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से बचे

Post a Comment

और नया पुराने