SSC GD constable recruitment 2023,



SSC GD constable recruitment 2023, SSC ने BSF ,CISF ,CRPF ,SSB ,ITBP, AR , असम राइफल की पोस्ट पर एसएससी जीडी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है


अभ्यर्थी कब से आवेदन कर सकता है

24 नवंबर 2023 से आवेदन शुरू है

आवेदन की लास्ट डेट क्या है

आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है

कब तक एग्जाम हो सकता है/ एग्जाम डेट

फरवरी मार्च 2024 तक इसका एग्जाम होने की उम्मीद है



किस वर्ग के अभ्यर्थी को कितना शुल्क भुगतान  करना होगा

जनरल /ओबीसी- कैटिगरी के कैंडिडेट को ₹100 शुल्क भुगतान करना होगा

एससी / एसटी-  कैटिगरी के अभ्यर्थियों को कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं वह निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं

महिलाओं को कितना शुल्क भुगतान करना होगा

महिला कैंडिडेट को कोई आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है उनका फॉर्म निशुल्क भरा जाएगा



पोस्ट की लोकेशन / स्थान

अभ्यर्थी को इंडिया में कहीं भी किसी भी लोकेशन पर जॉब करनी होगी


आयु संबंधित जानकारी

अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए तथा इसके अलावा कैटिगरी वाइज भी आयु में रिलैक्सेशन छूट दी जाएगी



पोस्ट संख्या

अगर पोस्ट संख्या को  देखा जाए तो 26,140 रिक्तियां हैं ( पोस्ट है). 


महत्वपूर्ण जानकारी

भारत के बड़े भर्ती  बोर्ड में से एक माने जाने वाले कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के हर साल एसएससी जीडी की परीक्षा आयोजित करता है और सभी परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं तो इस वर्ष 2023 और 24 के लिए एसएससी ने एसएससी जीडी सूची 2023 जारी कर दी है अगर नोटिफिकेशन की बात करें तो इसके मुताबिक एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2023 से शुरू हो जाएंगे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 रहेगी साथ ही इस भर्ती की परीक्षा 2024 में फरवरी मार्च के महीने में होने की उम्मीद है नोटिफिकेशन के साथ तारीख की घोषणा कर दी गई है अगर आप विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें


पद का नाम -  

सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स परीक्षा 2023 में राइफलमैन (GD)



कैटिगरी वाइस अनुमानित रिक्तया विवरण

*BSF 6174 post

*CISF 1125 post

*CRPF 30337 post

*SSB 635 post

*ITBP 3289 post

*AR 1490 post




सैलरी कितनी दी जाएगी / सैलरी संबंधित जानकारी

अगर सैलरी की बात किया जाए तो 21,700 से 69,100  सैलरी हो सकती है



शैक्षणिक योग्यता qualification

उम्मीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है जो अभ्यर्थी कक्षा दसवीं  उत्तीर्ण   कर ली है वह इस फॉर्म को भर सकता है


शारीरिक मापदंड

ऊंचाई

पुरुष (सामान्य /ओबीसी / एससी ) एक 170 सेमी

पुरुष (एसटी) 162.5 सेमी

महिला (सामान्य /ओबीसी /एससी) 157 सेमी

महिला  (एसटी) 150 सेमी


छाती

पुरुष 80 से 85 सेमी  80 बिना बुलाए 85 फुल कर ST केटेगरी को छोड़कर

ST कैटिगरी पुरुष 76 से 80 सेमी

महिलाओं की कोई छाती की माप नहीं मांगी गई है


दौड़ / रनिंग

पुरुषों के लिए 24 मिनट में 5 किलोमीटर की रनिंग मांगी गई है

महिलाओं के लिए  1.6 किलोमीटर की रनिंग 8 मिनट 23 सेकंड में मांगी गई है


आवेदन कैसे करें

जो अभ्यर्थी इस आवेदन के लिए पत्र है वह इस लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है या फिर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना आवेदन कर सकते हैं पर ध्यान रहे आवेदन 31 दिसंबर 2023 से पहले ही करना होगा


परीक्षा संबंध जानकारी

यह परीक्षा आपकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा रहेगी जिसमें आपको बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिसको हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा और चार विषयों से आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे

कौन-कौन से विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे

जर्नल इंटेलिजेंट / रीजनिंग - से आपसे 20 क्वेश्चन 40 नंबर के पूछे जाएंगे.

जनरल नॉलेज / जनरल अवेयरनेस (जीके जीएस)-  से 20 क्वेश्चन 40 नंबर के पूछे जाएंगे.

(मैथ) गणित-  से आपसे 20 प्रश्न 40 नंबर के पूछे जाएंगे.

इंग्लिश/ हिंदी-   ऑप्शनल  से 20 क्वेश्चन 40 नंबर के पूछे जाएंगे.


इस हिसाब से आपसे 80 क्वेश्चन दो-दो मार्क्स के पूछे जाएंगे पेपर 160 नंबर का होगा जिसको हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा यानी कि एक घंटा

और इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी



Post a Comment

और नया पुराने