Pm Kisan Yojana, केवाईसी भू सत्यापन के बाद भी नहीं मिल रहा पीएम किसान योजना का पैसा, ऐसा करने पर मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा

PM kisan yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास

 मोदी द्वारा किसानों को साल में बीज खाता के  

लिए ₹6000 की राशि दी जाती है और यह राशि

किसानों को दी जाती है  जिस से वो सेठ साहुकारो

 के कर्जे के जगुल में ना  फसे

 


पीएम किसान योजना , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को सेठ , साहूकारों, से उच्च दर पर पैसा उठा कर उन के कर्जे के जल में फसने से बचने के लिए इस योजना की सुरुबाद की थी। इस योजना के अंतर्गत हर साल ₹6000 की राशि दी जाती है किसानों को हर साल दो-दो हजार की तीन किस्तें दी जाती हैं।


हाल ही में प्रधानमंत्री दामोदरदास मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त झारखंड के खूंटी से सीधे किसानों के खाते में डाल दी, 18000 करोड़ रुपये की रकम। सीधे  किसानो के खाते में डाली , हलाकि कई किसान ऐ भी कह रहे है के उन को किसान  सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं पहुंचा है

अगर आपके साथ भी ऐसा है या हो रहा है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, कुछ  कोशिश करने से आप को  योजना का लाभ  पैसा मिल सकता है और इसके लिए क्या करना होगा आइए देखें।


अगर आप का भी  किसान सम्मान निधि योजना का पैसा

 

नही मिल रहा है और योजना का पैसा लेना चाहते हैं तो


उसके लिए तीन स्टेप का  कंप्लीट होना आवश्यक है


1 - KYS अपडेट

2- भू-सत्यापन  करना जरूरी है   

3- बेनीफिशरी लिस्ट में आपका नाम होना  जरूरी है

अगर यह चीज़ आपकी  कंप्लीट है तो आपके खाते में योजना का पैसा आएगा

अपनी केवैसी और बेनीफिशरी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें। इस साइट पर आप अपने KYC स्टेटस देख सकते हैं।

और अगर आपकी केवैसी अपडेट है और बेनीफिशरी लिस्ट में आपका नाम है साथ ही आपका भू-सत्यापन  भी हो गया है तब भी इस योजना का पैसा नहीं आ रहा है तब आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।


शिकयत के माध्यम 


शिकायत कैसे और कहाँ से की जा सकती है

आप की  हर चीज  कंप्लेंट है तो आप पीएम किसान योजना के लिए बनाए गए हेल्प एरिया (डैक्स) में  यहां शिकायत कर सकते हैं, यहां आपको जो भी समस्या है उसकी पूरी जानकारी दे , उसके बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

या फिर किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई भी अपनी समस्या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 011-24300606 या 155261 या फिर 18001155266 पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं या फिर जो  किसान भाई  ईमेल का  इस्तेमाल करता है वो इस   pmkisan- ict@gov.in पर या फिर pmkisan-funds@gov.in पर इस ईमेल पते पर अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं और अपना उत्तर भी  इसी के माध्यम से पा सकते हैं।


इसी के साथ योजना में फर्जी तरीके से  शामिल लोगों की भी पहचान की प्रक्रिया जारी है, पहचान के बाद दी जाने बाली राशी को रोका जाएगा और फर्जी तरीके से ली गई राशी को भी बसूल किया जाएगा 



16वीं किस्त /पीएम किसान 
सम्मान निधि योजना 16वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के दिन किसानों को ₹2000 की किश्त ट्रांसफर कर के दे सकते है किसानो को नए साल का तोफा ,पीएम किसान सम्मान निधि  योजना की 16वीं किस्त दे सकते हैं। प्रधानमंत्री 

Post a Comment

और नया पुराने