MP election 2023. मध्य प्रदेश का चुनाव 2023। चुनाव के चलते हुआ मुरैना में दंगा

 

मध्य प्रदेश में कहाँ पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान , 

मुरैना से बड़ी खबर, 




मध्य प्रदेश में 17 नवंबर से सुबह 7:00 से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है प्रदेश में दोपहर के 1:00 तक लगभग 40 से 45% मतदान किया जा चुका है सुबह 11:00 बजे तक राज्य में लगभग 30 से 35% वोटिंग हो चुकी हैं





मध्य प्रदेश में कहाँ-कहाँ पर कितना-कितना प्रतिशत हुआ मतदान एक बजे तक 

 *अगर माल गांव में लगभग 52 से 52.45% वोटिंग हुई

* अनूपपुर में हुआ  40%

 *अशोकनगर में 48 से 39% 

*अलीराजपुर में 38 से 40%

* इंदौर में 36 से 38%

* उज्जैन में 40 से 47%

* उमरिया में 49 से 49.10%

* किडनी में 44 से 45% 

*खंडवा में 41 से 43% 

*खरगोन में 49 से 49.5% 

*गुना में 45 से 40%

* ग्वालियर में 36 से 36.40%

* छतरपुर में 43 से 43.55 %

* छिंदवाड़ा में 48 से 49%

* जबलपुर में 40 से 44.50

*  झाबुआ में 49 से 50 %

* टीकमगढ़ में 36 से 35 %

* डिंडोरी में 52 से 52.42 %

 *दतिया में 44 से 45 %

* दमोह में 49 से 49.90%

* देवास में 50 से 50.3 %

 *धार में 45 से 45 .10 %

* नरसिंहपुर में 48 से 49 %

* निमाड़ी में 49 से 50%

* नीमच में 53 से 53.90 %

* पन्ना में 55%

*  बड़वानी में 53 से 53.5% 

* बालाघाट में 54 से 55%

* बुरहानपुर में 43 से 44.2 %

*बैतूल में 40 से 40.7 %

* भिंड में 39  से 40.90 %

* भोपाल में 31 से 33%

* मंदसौर में 49 से 50 %

* मंडला में 44 से 45.61%

*  मुरैना में 44 से 44.5%

*  रतलाम में 41 से 45 %

* राजगढ़ में 51 से 52.44 %

* रायसेन में 49 से 49.61%

* रीवा में 43 से 43.10% 

* विदिशा में 40 से 40.12 %

* शहडोल में 40  से 40.78 % 

* शाहजहांपुर में 54 से 55 %

* शिवपुरी में 47 से 47.44% 

* शिवपुरी में 41 से 51%

* सतना में 42 से 43 %

* सागर में 44 %

* सिंगरौली में 47.18 %

* सीधी में 42  से 42.44 %

* सिरोही में 53 से 53.10% 

* हरदा में 44 से 45 %

* होशंगाबाद में 48 से 48.90%



मुरैना से बड़ी खबर

दामिनी विधानसभा में कटेला के पूरा में  पोलिंग क्रमांक 158 पर दबंग लोगों ने जो लोग वोट डालने गए  उन्हें वोट डालने से रोका और SC  वर्ग के लोगों के साथ मारपीट की और उपद्रव किया   विधानसभा दामिनी में अलग-अलग बूथो  पर किए जा रहे उपद्रव के संबंध में MP  के मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन दिया गया




मुरैना के चुनाव की सुर्खी

मुरैना जिले के बानमोर क्षेत्र के महतोली ग्राम पंचायत के निवासियों ने मतदान करने से मन कर दिया है मतदान का बहिष्कार कर दिया है इस ग्राम में 734 मतदाता है  पोलिंग बूथ नंबर 301 पर वोट डालने से मना कर दिया है इस गांव में कुशवाहा समाज के लोग निवास करते हैं लोगों ने बताया है कि 10 वर्ष से बंद पड़े हुए स्कूलों को संचालित किया जाए उनका कहना है पहले स्कूल उसके बाद वोट उन्होंने बताया इस गांव में 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई के लिए आसपास के क्षेत्र में पड़ने  जाते हैं कई लोग अपने बच्चों को दूर स्कूल होने के कारण भेजते नहीं है जिससे उनका भविष्य खराब होता है तो उनका सीधा कहना है पहले वोट नहीं स्कूल





छतरपुर की सुर्खियां

छतरपुर के राजनगर में मतदान के चलते हुआ विवाद एक व्यक्ति की हुई मौत कांग्रेस कार्यकर्ता ने लगाया बीजेपी पर आप गाड़ी से कुचलकर की गई व्यक्ति की हत्या भाजपा प्रत्याशी ने सफाई देते हुए अपना बयान देते हुए कहा कांग्रेस कार्यकर्ता अरविंद पटेरिया का आरोप निराधार है शराब पीकर चलने से हुई टक्कर से हुई व्यक्ति की मौत




मंडल की सुर्खियां

मंडला में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें 945 मतदान केंद्र बनाए गए हैं यहां पर मतदाताओं की संख्या 7 लाख 93 हजार  300 सो  है जिसमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है इसके चलते मंडला में 90 पिंक बूथ बनाए गए पिंक बूथ में पूरे कर्मचारी महिलाएं होती हैं महिलाओं की संख्या अधिक होने की वजह से बने इतनी संख्या में  पिंक बूथ


कटनी की सुर्खियां

मतदान की गोपनीता  हुए भांग कटनी में कांग्रेस को वोट डालते हुए बनाया वीडियो हुआ वायरल



Post a Comment

और नया पुराने