Himalaya 450 हुई भारतीय बाजार में लॉन्च, हिमालय 450 की माइलेज कितनी कीमत इसमें कौन से फीचर वॉइस की खास बातें जान, हिमालय 450 एडवेंचर बाइक

रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 एक (बाइक ) मोटरसाइकिल है जो रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक है यह कंपनी भारत की सबसे पुरानी बाइक निर्माता कंपनियों है जिसने आज हिमालय 450 की नई बाइक लॉन्च की है जिसका लोगो को बड़े बेसब्री से इंतजार था आज जबरदस्त इंजन वा जबरदस्त प्राइस के साथ बाजार में खरीदने के लिए लॉन्च कर दी गई है



हिमालय 450 कहां पर लॉन्च हुई है


रॉयल एनफील्ड आखिरकार गोवा के मोटावार्स इवेंट में हिमालय 450/ 452 cc के साथ बाजार में खरीदने के लिए उतार दी गई है


हिमालय 450 की कीमत


रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 बाइक अपने जबरदस्त लुक और कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है हिमालय 450 की एक्स शोरूम कीमत 2.70 लख रुपए है इस कीमत और जबरदस्त इंजन के साथ अब यह सीधे तौर पर  kTM 390 एडवेंचर X को टक्कर देने के लिए तैयार है


हिमालय 450 की माइलेज कितनी है


रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 की माइलेज 30 से 36.2 प्रति किलोमीटर है यानी की 1 लीटर पेट्रोल में हिमालय 450, 30 से 36.2 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है



हिमालय 450 के फीचर्स


नई हिमालय 450 में इंटीग्रेटेड गूगल मैप स्विचबेल रियर ABS,  राइडर मोड्स और साथ ही चारों ओर एलईडी लाइट है तथा डबल पर्पज वाली रियल टेल लाइट के साथ 4 इंच का गोल आकार का TFT इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर है जो टर्न इंडिकेटर का भी काम करता है


हिमालय 450 के इंजन की खासियत


हिमालय 450 / 452 cc लिक्विड कूल्ड डॉक सिंगल सिलेंडर इंजन इस बाइक में दिया गया है यह इंजन 8000 आरपीएम पर मैक्सिमम 39.5 हॉर्स पावर की शक्ति पैदा करता है तथा 5500 आरपीएम पर 40 NM का पिक टॉक की ताकत जनरेट करता है तथा स्लिपर क्लच के साथ यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है इसलिए इसको बहुत एडवांस इंजन माना जाता है


हिमालय 450 में ब्रेक


स्स्केशन के मामले में इसमें फ्रंट में 43 mm  UsD फोर्स है जबकि पीछे प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशोक की सुविधा दी गई है और ब्रेकिंग की बात करें तो फ्रंट में 350 mm की सिंगल डिस्क ब्रेक और रियल में 270 mm की  डिस्क ब्रेक मौजूद है और इस बाइक के वजन की बात करें तो इसका वजन 196 किलोग्राम है



हिमालय 450 में फ्यूल कैपेसिटी


रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 की फ्यूल कैपेसिटी 17 लीटर की है यानी के आप इस बाइक में 17 लीटर पेट्रोल एक साथ भर सकते हैं

Post a Comment

और नया पुराने